सिटी पोस्ट लाइव :बिहार पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चूका है.आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.मुद्दों की सियासतhttps://archive.citypostlive.com/news/politics/hooda-rabri-speaks-in-the-legislature-health-minister-resigns-immediately/ पर व्यक्तिगत हमलों की राजनीति हावी हो गई है.नेता जनता के मुद्दे उठाने की बजाय एक दुसरे को नीचा दिखाने में जुटे हैं.एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम जोरशोर से जारी है.आज एक और पोस्टर पटना के हर चौक चौराहों पर लगा गया है.इस पोस्टर में RJD सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमला किया गया है.
सुबह सुबह पटना के चौक चराहों पर लगे इस पोस्टर में लिखा गया है कि भ्रष्टाचारी राजा 27 साल 6 महीना के न्यायिक प्रवास पर और भ्रष्टाचारी राजकुमार 56 दिनों तक थे अज्ञातवास पर लिखा हुआ है.इसके साथ ही इस पोस्टर में यह भी लिखा है कि जानता है सारा बिहार संपत्ति अर्जन में मस्त पूरा बिहार. यही नहीं इस पोस्टर के सबसे ऊपर में यह भी लिखा है कि भ्रष्टाचार के महा मंडलेश्वर का कहां है प्रवास.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव खुद पोस्टर वार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.आजकल तो वो खुद पोस्टर लगाने के लिए सीधी चढ़ जा रहे हैं.प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ पोस्टर लगाते नजर आते हैं.आज सत्ता पक्ष ने RJD का पोस्टर लगाया है तो उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही कोई नाय पोस्टर लेकर तेजस्वी यादव RJD दफ्तर टांगने पहुंचेगें.