भारत-चाइना की सिमा पर भारतीय सपूत की शहादत से मर्माहत है बिहार.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव: लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो चुके हैं.ईन शहीदों में बिहार का एक लाल भी शहीद हो गया है.16 बिहार रेजीमेंट के हलवालदार सुनील राय ने देश के लिए कुर्बानी दे दी है. शहीद होने की खबर मिलते ही सुनील के गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से देश की रक्षा करते हुए सारण के लाल सुनील राय ने अपनी शहादत दी है.उनकी शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव में पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया है. हर तरफ शोक का माहौल है.

सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के दीघरा निवासी सुखदेव राय का पुत्र सुनील राय बिहार रेजिमेंट के 16 बटालियन के जवान थे. सोमवार की देर रात चीनी सैनिकों से हुई हिसंक झड़प में भारतीय सैनिक के एक कर्नल समेत 20  जवान शहीद हो गए थे. सुनील दो भाइयों में सबसे बड़े थे. 13 साल पहले उनकी शादी हुई थी. उनकी एक तीन साल की बेटी भी है. गलवान घाटी से सुनील की शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव के लोग सुनील के पैतृक घर पर परिजनों का ढाढस बढ़ाने पहुंच गए. सुनील के शहादत पर परिवार वाले गर्व कर रहे हैं. वहीं रो-रो कर उनका बुरा हाल है.

भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 20 में से 17 सैनिक बेहद गंभीर रूप से घायल थे और हिंसक झड़प के बाद इन्हें वापस लाया गया. पहले 3 जवानों की शहादत की खबर थी फिर 17 जवानों ने दम तोड़ दिया जिसकी वजह से शहीद सैनिकों की संख्या 20 तक पहुंच गई. शहीद सुनील का पार्थिव शरीर विशेष विमान से बुधवार को पटना लाया जायेगा. जहां गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Share This Article