बच्चे को सही से नहीं मिल रहा था आहार, कोरोना संक्रमित बच्चे को लेकर फरार हुई महिला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची स्थित सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के कोविड-19 वार्ड में भर्त्ती एक महिला के अचानक गायब हो जाने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। महिला के अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ अस्पताल से भाग निकलने के बाद संक्रमण फैलने की भी आशंका उत्पन्न हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रैक के माध्यम से उसे धनबाद के गोमो में पकड़ लिया और धनबाद के ही पीएमसीएच अस्पताल में भर्त्ती कराया गया।

रांची के बरियातु थाना के प्रभारी सपन महथा ने बताया कि रिम्स के कोविड-19 वार्ड से मंगलवार की सुबह डेढ़ साल के कोरोना संक्रमित बच्चे को लेकर उसकी मां रिम्स से फरार हो गयी। पुलिस ने महिला के मोबाइल को ट्रैक किया, तो पता चला कि वह धनबाद के गोमो की ओर बढ़ रही है। तत्काल धनबाद पुलिस से सहायता मांगी गयी और फरार हुई महिला एवं बच्चे को पकड़ कर धनबाद के ही पीएमसीएच अस्पताल में भर्त्ती करा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मां-बच्चे को धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका समुचित इलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह भी बताया जा रहा है कि रिम्स के कोविड-19 वार्ड में डेढ़ साल के बच्चे को सही आहार नहीं दिया जा रहा था, जिस वजह से महिला ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Share This Article