सुगौली थाना प्रभारी के विरुद्ध लगा महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, मोतिहारी : जिस पुलिस को औरतों की रक्षा करनी चाहिए वही पुलिस के अधिकारी अगर समाज के औरतों के साथ गलत व्यवहार करें तो पुलिस की छवि खराब होते देर नहीं लगेगी। ताज़ा मामला सुगौली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महावीर मिश्रा का है। सुगौली के प्रभारी थानाध्यक्ष महावीर मिश्रा के विरुद्ध मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा को आवेदन देकर बताया की मेरे घर के महिलाओं से अभद्र व्यवहार करने एवं पैसा लेकर वारंटी को छोड़ने का आरोप लगा है।

मामला सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर चिंतामन गांव का है. चिंतामनपुर गांव के दिनेश साह ने मोतिहारी एसपी को आवेदन देकर बताया है कि प्रभारी थानाध्यक्ष महावीर मिश्रा के द्वारा रात्रि 2:00 बजे घर पर जबरदस्ती गेट खोल कर घुस गए और घर में रखें ₹10,000 रुपया को निकाल लिया तथा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और जब इसका विरोध किया गया तो मेरे भतीजे सहित चार लोगों को पकड़ कर माई अस्थान गेट के पास लाया गया और फिर ₹5000 लेकर छोड़ दिया.

प्रभारी थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया की अब तुम्हारा केस खत्म हो गया है. मामला 14 /06/2020 का है जब महावीर मिश्रा अभियुक्त के घर छापेमारी के लिए गए जब्कि दिनेश शाह सुगौली थाना कांड संख्या -194/20 एवं 187/20 का अभियुक्त है। जिसके घर महावीर मिश्रा छापेमारी में रात को गए थे.  इस संदर्भ में सुगौली के प्रभारी थानाध्यक्ष महावीर मिश्रा ने बताया की यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है जानबूझकर मुझे फंसने की कोशिश की जा रही है।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article