सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत में ट्वीटर वाॅर के बाद अब पोस्टर वाॅर और वीडियो वाॅर खूब हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चैधरी का एक वीडियो पोस्ट करना मंहगा पड़ गया है। तेजस्वी यादव ने अशोक चैधरी का एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए अपशब्द कहें हैं। आरजेडी के दूसरे बड़े नेताओं ने भी अशोक चैधरी से माफी की मांग की थी। बाद में अशोक चैधरी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था कि उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहा है बल्कि तेजस्वी यादव ने फर्जीवाड़ा किया है। अब अशोक चैधरी ने तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस थमा दिया है। उन्होंने लिखा है-‘ समाज और मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से नेता प्रतिपक्ष ने जो हरकत की है, मैं उसके जवाब में लीगल नोटिस भेज रहा हूं। नेता प्रतिपक्ष जनता से या तो माफी मांगे अन्यथा हम कानून रूप अख्तियार करने को बाध्य होंगे।’