सुसाइड के बाद सुशांत सिंह के पटना स्थित आवास पर पसरा मातम, देखिए तस्वीर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुंबई से आज आयी एक खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मुंबई के बांद्रा स्थित घर में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खबर सुनकर पूरा देश सन्न हो गया है। अभिनय की दुनिया में कम वक्त में सुशांत सिंह राजपूत ने जो मुकाम हासिल किया था शायद वो सबके हिस्से में नहीं आता।

वे पटना के रहने वाले थे और पटना के राजीव नगर स्थित आवास पर भी आज मातम पसरा हुआ है। उनके पड़ोसियों की आंखों में भी आंसू हैं। सुशांत सिंह के पड़ोसियों ने उनसे जुड़ी हुई कई बातें शेयर की। सुशात सिंह ने अपने अभिनय की शुरूआत टीवी सिरियल से की थी। पवित्र रिश्ता, और किस देश है मेरा जैसे धारावाहिकों में उन्होंने काम किया। फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के लिए उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।

Share This Article