सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में एक तरफ कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है तो दूसरी तरफ सियासत की रफ्तार भी तेज है। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वार और पलटवार का खेल चल रहा है। संकटकाल में विपक्ष सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है और उनके घर से नहीं निकलने को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। लालू-तेजस्वी के बाद अब प्रशांत किशोर ने भी नीतीश कुमार के घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर तंज कसा है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-‘ देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7.9 प्रतिशत पाॅजिटिव केस दर और 6 हजार से ज्यादा केस के बावजूद बिहार में कोरोना की बजाय चुनावों की चर्चा है। तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने घर से ना निकलने वाले नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई खतरा नहीं है।’
देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9% पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में करोना के बजाय चुनावों की चर्चा है।
तीन महीनों से #Corona के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले @Nitishkumar समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) June 14, 2020
आपको बता दें इससे पहले लालू ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था-‘ जीवंत पर्यन्त दूसरों की राजनीतिक बैसाखियों के सहारे टिके और इस गंभीर संकट काल में भी 89 दिन से आलीशान बंगले के बाहर कदम नहीं रखने वाले देश के एकमात्र मुख्यमंत्री को क्या अब बाहर निकल गरीब जनता को नहीं संभालना चाहिए? क्या एक मुख्यमंत्री को विपदा में डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए?