तेजस्वी के बाद PK भी फॉर्म में, घर से नहीं निकलने को लेकर सीएम पर उठा रहे सवाल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के लिए साल 2020 बेहद खास है, क्योंकि विधानसभा चुनाव होना है. लेकिन चुनाव से पहले कोरोना संकट ने विपक्ष के निशाने पर बिहार सरकार को खड़ा कर दिया. जहां पहले तेजस्वी सीएम नीतीश पर हमलावर थे वहीँ अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हमला शुरू कर दिया है. बिहार में हो रही चुनावी चर्चा को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए ना केवल बिहार में कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे हैं उपायों पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि सीएम नीतीश कुमार के घर से न निकलने पर भी चुटकी ली है.

पीके ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में सबसे कम टेस्टिंग, 7-9% पॉज़िटिव केस दर और 6 हज़ार से ज़्यादा केस के बावजूद बिहार में करोना के बजाय चुनावों की चर्चा है। तीन महीनों से #Corona के डर से अपने आवास से ना निकलने वाले @Nitishkumar समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई ख़तरा नहीं है। बता दें बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है जिसको लेकर सारे सियासी दलों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.

भाजपा ने जहां वर्चुअल रैली कर जहां एक नई राजनीति की शुरुआत कर दी तो उसी कदम पर चलते हुए नीतीश कुमार लगातार वर्चुअल सम्मलेन कर रहे हैं. सीएम नीतीश पिछले कुछ दिनों से अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जीत का मंत्र दे रहे हैं. बताते चलें इस साल का चुनाव सीएम बीते 15 साल बनाम लालू के 15 की सरकार पर लड़ेंगे. जेडीयू के कार्यकर्ता उन नए वोटरों को बतायेंगे कि लालू राज में क्या स्थिति थी और अब का माहौल कैसा है. जाहिर है इसे लेकर प्रशांत किशोर पहले ही कह चुके हैं कि आप सिर्फ लालू राज की बात करते हैं.

लेकिन ये नहीं बताते कि आपने बिहार की जनता के लिए क्या किया. लालू राज में जो वक्त था उसे लोग जानते हैं. आपके राज में क्या हो रहा उससे भी जनता वाकिफ है. लोगों को रोजगार और विकास चाहिए लेकिन आप सिर्फ लालटेन और बिजली करने में व्यस्त हैं.  आज बिहार अन्य राज्यों से पिछड़ा हुआ है.  इसके बाद भी आपने बिहार को 15 सालों  में कुछ नहीं दिया. आज  भी यहां के मजदूर पलायन करने को विवश हैं. शिक्षा का हाल खस्ता है. युवाओं के पास रोजगार नहीं हैं. लोगों की आय प्रतिशत अन्य राज्यों से कम है.

Share This Article