सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.खबर के अनुसार हत्या के पांच आरोपियों को लोगों ने जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की है.खबर के अनुसार पीरटांड़ थाना इलाके के पिपराटांड़ में 10 दिनों पूर्व हुई हत्या से नाराज ग्रामीणों ने हत्या के पांच आरोपियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जिंदा जलने से बचा लिया. सभी को एलएमपी वाहन में बैठाने लगे, लेकिन लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर हत्या के आरोपी सुरेश मरांडी की हत्या कर दी.
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ में दस दिनों पहले हुई हत्या की घटना से नाराज ग्रामीणों शनिवार अहले सुबह हत्या के पांच आरोपियों को जिन्दा जलाने की कोशिश की. लेकिन घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों को जिन्दा जलने से बचा लिया. पुलिस आरोपियों को भीड़ से बचा कर पुलिस वाहन पर बैठाने की कोशिश कर रही थी. तभी आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर हमला कर हत्या के एक आरोपी सुरेश मरांडी की जान ले ली.
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 3 जून की रात पीरटांड़ थाना क्षेत्र इलाके बिशनपुर पंचायत अंतर्गत 32वर्षीय युवक हीरालाल किस्कू की हत्या जमीन विवाद के कारण कर दी गयी थी. युवक का शव उसके घर से थोड़ी दूरी पर अवस्थित कुसुम्भा नाला के निकट से मिला था. इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बताते हुए शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
बताया गया है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी नामजद आरोपी फरार हो गये थे और हत्या आरोपियों द्वारा पीड़ित परिवार को ही शांत रहने की धमकी दी जा रही थी. इस धमकियों से गांव के लोग आक्रोशित थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात पांच आरोपियों के घर पहुंचने की सूचना मिलने सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शनिवार की सुबह ह नामजदों के घर को घेर लिया और आग लगा दी. हालांकि जिस कमरे में आग लगायी गयी , वहां पर नामजद आरोपी नहीं सोये हुए थे. इस बीच मामले की सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस ने सभी को घर से निकाला और सभी हत्यारोपियों को पुलिस वाहन पर बैठाया जाने लगा. इसी दौरान लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और हत्या कर दी.
बीच बचाव के क्रम में पुलिस के जवान भी चोटिल हो गए.पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. लगभग 10 चक्र हवाई फायरिंग के बाद ग्रामीण पीछे हटे. स्थिति को देखते हुवे भारी संख्या में बलों की तैनाती गाँव मे की गयी है. इधर मामले की गम्भीरता को देखते हुए उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के साथ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा भी मौके पर पहुंचे. गांव में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है.
Comments are closed.