एक गरीब मुसलमान मोहम्मद जावेद अपनी गायब बेटी की खोज के लिए पिछले एक सप्ताह से थाने- पुलिस का चक्कर लगा रहा है.लेकिन पुलिस उनकी मदद करने को तैयार नहीं.इतना ही नहीं,मोहम्मद जावेद का तो ये आरोप भी है कि उनकी बेटी के गायब होने के मामले में गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति को थाने से छोड़ दिया गया.
सिटीपोस्टलाईव:बड़े घर की हाई प्रोफाइल लड़की अगर गायब हो जाए तो पुलिस की बेचैनी बढ़ जाती है.उसकी सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस जमीन -आसमान एक कर देती है.लेकिन अगर यहीं गायब होनेवाली लड़की किसी मामूली व्यक्ति की बेटी हो तो पुलिस के पास ऐसे मामलों की जांच पड़ताल के लिए बिलकुल टाइम नहीं है.इतना ही नहीं,पुलिस ऐसे मामलों में पकडे गए संदिग्धों को भी थाने से नजराना लेकर छोड़ देती है.एक ऐसा ही मामला पटना सिटी में सामने आया है.एक गरीब मुसलमान मोहम्मद जावेद अपनी गायब बेटी की खोज के लिए पिछले एक सप्ताह से थाने पुलिस का चक्कर लगा रहा है.लेकिन पुलिस उनकी मदद करने को तैयार नहीं.इतना ही नहीं,मोहम्मद जावेद का तो ये आरोप भी है कि उनकी बेटी के गायब होने के मामले में गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति को थाने से छोड़ दिया गया.
मोहम्मद जावेद पटना सिटी के फौजदारी कुवां ,मंगलपुरा दोरुखी के रहने वाले हैं.इनकी छोटी बेटी हेना प्रवीण जो दिल्ली में किसी कंपनी में काम करती है ,11 मई को इनकी बड़ी बेटी की शादी में भाग लेने दिल्ली से 6 मई को पटना आई थी.शादी के बाद वह शाम में घुमने के लिए निकली .लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी.काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो खाजेकला थाने में माला दर्ज कराया गया.पुलिस जब मोहल्ले में जांच करने पहुँची तो एक व्यक्ति भागने लगा .पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया.लेकिन दूसरे दिन ही उसे छोड़ दिया.लड़की के पिता जावेद का कहना है कि पुलिस ने संदिग्ध को वगैर पूछताछ के नजराना लेकर छोड़ दिया.पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था लड़की के गायब होने के मामले में .लेकिन अब कह रही है कि शराब पीने की वजह से वह गिरफ्तार किया गया था.जब मोहम्मद जावेद ने पूछा कि शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था तो फिर उसे छोड़ क्यों दिया ?वह जेल क्यों नहीं गया ? पुलिस का जाब सून लीजिये आप दंग रह जायेगें .पुलिस ने कहा-“उसके मुंह में मशीन लगाया था ,शराब नहीं पिया था”.वाह जनाब जब पकड़ा तो मुंह महक रहा था और थाने ले जाकर मशीन लगाया तो सबकुछ ठीक हो गया .क्या जबाब है ?.गायब हेना प्रवीण के परिजनों का आरोप है कि साधारण घर की बेटी होने के कारण पुलिस चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
यह केवल हेना के पिता का आरोप भर नहीं है.दरअसल ,पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है.अब इस मामले को लेकर लोग बेहद आक्रोशित हैं.मंगलवार को लोगों ने हेना की सकुशल बरामदगी और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर अशोक राज पथ को जाम कर दिया.घंटो प्रदर्शन किया.मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी पहुंचे.उन्होंने लोगों को जब इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने प्रदर्शन बंद किया.डीएसपी ने कहा कि पुलिस गायब लड़की की खोज में दिल्ली तक जायेगी.उस कंपनी में भी जायेगी,जहाँ वह काम करती है.