अक्षरा का टिक टॉक स्‍पेशल गाना‘ मेरा बाबू क्‍यों मुझसे नाराज है’ का वीडियो हुआ वायरल  

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह का गाना मेरा बाबू क्‍यों मुझसे नाराज है का अब वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इससे पहले इस रोमांटिक गाने का ऑडियो खूब वायरल हो चुका है। उनका यह वीडियो भी अक्षरा सिंह ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया हैजो रिलीज के बाद से वायरल हो रहा है। इसमें अक्षरा अपने रूठे प्रेमी को मनाने का प्रयास करती नजर आ रही हैं। तभी उन्‍होंने अपने मनाने वाले अंदाज में यह गाना गाया हैजिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

इस बारे में अक्षरा सिंह ने बताया कि मोहब्‍बत में रूठने – मनाने का सिलसिला जारी रहता है। कभी प्रेमी तो कभी प्रेमिका ये काम करते नजर आते हैं। इनके बीच के इसी दिल छू लेने वाले एहसास को हमने अपने गाने में शामिल किया है। जो लव बर्डस हैंउनके लिए मेरा यह गिफ्ट है। वे इस गाने को इमोशन को बखूबी समझ पायेंगे। कभी – कभी ऐसी नाराजगी रिश्‍ते को मजबूत भी करती हैक्‍योंकि नाराजगी उसी से होती है – जिससे प्‍यार होता है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि श्रोताओं को गाना पसंद आयेगा और पसंद आ भी रहा है।

हालांकि अभी न वेलेंटाइन है और न ही प्‍यार का मौसम हैलेकिन लॉकडाउन में की बोरियत को दूर करने के लिए अक्षरा का यह गाना शानादार है। इस गाने में उन्‍होंने अपनी खूबसूरत आवाज से चार चांद लगाए हैं।  लिरिक्‍स झूलन झील का है। म्‍यूजिक मधुकर आनंद का है। डिजिटल हेड विकी यादव और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।

Share This Article