मुजफ्फरपुर में ट्रक और पुलिस वैन के बीच भीषण टक्कर, 1 पुलिस वाले और चालक की मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आ रहा है. मुजफ्फरपुर में हुए  इस  हादशे में एक पुलिसकर्मी और एक चालक की मौत हो गई है. खबर के अनुसार हादशे में मारा गया एक बिहार पुलिस का जवान है और दूसरा  ट्रक चालक.इस हादशे में तीन लोग गंभीररूप सेघायल हुए हैं.

खबर के मुताबिक मुजफ्फरपुर दो ट्रक और पुलिस वैन की जबरदस्त टक्कर हुई. इस टक्कर में एक होमगार्ड और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 पुलिस वाले वाले गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.यह हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी थाना के एचएच 28 छपरा काली मंदिर के पास हुआ. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई.

सबसे पहले मदद के लिए स्थानीय लोग सामने आये.उन्होंने तुरत पुलिस को सूचना दी.घायलों को संभाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.गौरतलब है कि ढाई महीने बाद लॉक डाउन ख़त्म होनेके बाद अचानक ट्रकों की आवाजाही बढ़ गई है.तेज रफ़्तार की वजह से दुर्घटनाएं हो रहीहैं.इस दुर्घटना की क्या वजह से अभीतक पता नहीं चल पाया है.

TAGGED:
Share This Article