हजारीबाग में मिले दो कोरोना संक्रमित मरीज, शहर में मचा हड़कंप

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: गुरुवार को इचाक के दो पंचायतों के दो मरीजों (अन्य बीमारी) के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी पर शहर से लेकर रांची एवं जमेशदपुर में भी हड़कंप की सूचना है। दोनों मरीजों के कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद शहर के हरिक्रिशन नर्सिंग होम सहित रांची एवं जमेशदपुर स्थित नर्सिंग होम को इसकी सूचना देते हुए तीनों नर्सिंग होम को नए मरीज नहीं लेने का निर्देश प्रशासन द्वारा दिया गया है। नर्सिंग होम को सेनेटाइज करने के साथ साथ वहां के चिकित्सकों व कर्मियों के भी स्वाब की जांच करवाई जा रही है। इतना ही नहीं दोनों मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट कर उनका स्वाब लिया गया है और इसकी जांच कराई जाएगी।ज्ञात हो कि इचाक के डुमरान की 73 वर्षीय महिला के बच्चेदानी का हरिक्रिशन नर्सिंग होम में ऑपरेशन किया गया था। आपरेशन के पूर्व 6 जून को इसका स्वाब कोरोनो टेस्ट के लिए निजी लैब को दिया गया था। आपरेशन के बाद महिला का जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है। कोरोना संक्रमित की जानकारी होते ही महिला के परिजनों की भी जांच शुरू हो गई। एसडीओ मेघा भारद्वाज ने बताया कि हरिक्रिशन नर्सिंग होम को नए मरीज नहीं लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही वहां इलाजरत मरीजों व चिकित्सकों व कर्मियों का कोरोना टेस्ट होने के बाद ही निगेटिव पाए जाने पर छोड़ा जाएगा।

यह भी बताया गया कि बरियठ पंचायत के 55 वर्षीय व्यक्ति का इलाज रांची व जमशेदपुर स्थित नर्सिंग होम में किया गया था। ऐसे में एसडीओ ने दोनों नर्सिंग होम को सूचित कर वहां भर्ती मरीजों, चिकित्सकों व कर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाने की सूचना दी है। इधर हरिक्रिशन नर्सिंग होम के संचालक डाॅ. एपी सिंह एवं वहां के कर्मियों ने स्वाब जांच हेतु हजारीबाग मेडिकल काॅलेज अस्पताल में स्वाब दिया है। सभी की जांच रिपोर्ट कल मिलने की बात कही गई है। मेडिकल काॅलेज अस्पताल के डाॅ. जावेद ने संभावना जताई कि दोनों कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से ही संक्रमण हुआ है। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है। यह भी जानकारी मिली है कि बरियठ निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति 21 दिन पहले मुम्बई से आया था। वह क्वारेंटीन में भी रहा उसके बाद अन्य बीमारी का इलाज कराने रांची व जमेशदपुर गया था। इसी क्रम में जांच में उसके पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

 

Share This Article