सिटी पोस्ट लाइव : RJD विधायक शिवचंद्र राम ने केन्द्र की मोदी और प्रदेश की नीतीश सरकार पर आरक्षण को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है. जिसे किसी हाल में होने नहीं दिया जायेगा. आज एससी/एसटी विधानमंडल आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस-वार्ता में समिति के कई सदस्यों शामिल रहे. प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए राजद विधायक शिवचन्द्र राम ने कहा कि हम सभी एससी/एसटी विधायकों के लिए आरक्षण की मांग करते है.
उन्होंने कहा कि हमें सबसे पहले आरक्षण को बचाना है. हमें आर्थिक आधार पर नहीं सामाजिक आधार पर आरक्षण मिला था. लेकिन देश और राज्य चलाने वाले लोग साजिश के तहत इसे समाप्त करने में लगे है. आज भी हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनके साथ भेदभाव होता है.शिवचन्द्र राम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो या देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर अपने आप को दलितों का रहनुमा बताने वाले लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान, सब ने मिलकर हमारे आरक्षण को खत्म करने का काम किया है और यही लोग अगली पंक्ति में बैठकर यह कहते हैं कि हम आरक्षण बचा रहे हैं.