सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच बिहार में चमकी बुखार (AES) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को SKMCH में ही 3 नए AES की केस की पुष्टि हुई है. जिसके बाद SKMCH में कुल 45 मामले हो चुके हैं. इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने किया है. बता दें बच्चों के मौत का काल बना यह संदिग्ध बीमारी AES के आंकड़े में एक बार फिर से बड़ा इजाफा हुआ है लेकिन पिछले साल की तरह इस साल मौत के आंकड़े डराने वाले नहीं.
बता दें कि कल 2 नए AES के मामले आने के बाद आज फिर से 3 नए केस की अब पुष्टि हुई है. वही SKMCH में 5 बच्चे की मौत AES से, जबकि केजरीवाल अस्पताल में 1 बच्चे की मौत AES से हुई थी. मेडिकल कॉलेज में बनाये गए नए PICU वार्ड में इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं के साथ इस वर्ष AES के मामले और इलाज में बेहतरी के कारण बच्चे के मौत के आंकड़े में कमी है. वही बीते साल 150 से अधिक बच्चे की मौत AES के कारण हुई थी. नए मरीज बच्चे पूर्वी चंपारण जिला शिवहर के बताए गए हैं.