सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज के एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर प्रसून पंकज पर इंजीनियरिंग के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगा है.खबर के अनुसार फिलहाल गोपालगंज में पोस्टेड इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के मालवीय चौक पर ये हत्या की है.मृतक रांची के रमेश कुमार सिंह का पुत्र हर्षित कुमार सिंह बी-टेक का छात्र है, जो भोपाल में पढ़ाई करता था.
पटना से सीवान अपने मित्र प्रीतम कुमार मिश्रा के पास आया था. मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे प्रीतम मिश्रा के कमरे में पार्टी चल रही थी, जहां गोपालगंज में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पर पदस्थापित प्रसून पंकज भी पहुंचे.मृतक के दोस्त प्रतीक कुमार मिश्रा ने बताया कि पार्टी के दौरान हुई बकझक से नाराज उसके रूम पार्टनर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ने उसी समय कमरा को खाली करने की चेतावनी दी. कुछ ही देर के बाद वो अपने कर्मियों के साथ पहुंचा और हर्षित के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगा. इस दौरान इंस्पेक्टर के साथ आए लोगों ने हर्षित की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले की जानकरी मिलते ही SDPO जितेंद्र पांडेय समेत स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना कि जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है.पुलिस इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की खोजबीन में जुटी है.