20 जून को जारी होगी नियोजित शिक्षकों की मेरिट लिस्ट, जारी हो गया है पूरा शेड्यूल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है.बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने छठे चरण के तहत माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बिहार सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 20 जून को नियोजित शिक्षकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सरकार ने छठे चरण के तहत माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी थी. देश भर में अनलॉक होते ही एक बार फिर से सरकार ने नयोजन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का निर्णय किया है.

माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की गतिविधियों को लेकर एक नया शेड्यूल जारी हो गया है. इस शेड्यूल के मुताबिक 20 जून को मेरी लिस्ट जारी की जाएगी. 24 जून से 26 जून तक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन पंचायत में स्थापित किये जाने वाले नए उच्च माध्यमिक स्कूलों में किया जाएगा.इस खबर से शिक्षा जगत में खुशी की लहर है.शिक्षक संघ के नेता पूर्व विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय ने खुशी जताई है.उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है.जैसे शिक्षक होगें, वैसा ही देश होगा.उन्होंने बिहार सरकार से शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो शिक्षक आरपार की लड़ाई लड़ने में सक्षम हैं.

Share This Article