ईसीएल कर्मचारी नरेश नोनिया को अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: चिरकुंडा पुलिस अंचल क्षेत्र में ईसीएल के कुमारधुबी कोलियरी के 2 नंबर पीट में स्वीच मैन के पद कार्यरत नरेश नोनिया को अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पा कर निरसा डीएसपी विजय कुशवाहा एवं चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर हत्या के संबंध में जांच पड़ताल की। नरेश नोनिया दिव्यांग था, और नाईट शिफ्ट में रात्रि 12 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक ड्यूटी करता था, चानक में स्वीच घर अर्थात इलेक्ट्रिक सप्लाई कंट्रोल रूम में कार्यरत थे।
घटना की खबर मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे। वही गुरूवार सुबह से ही यूनियन नेताओ का भी जमघट लगा हुआ था । कोलियरी प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी व प्रबंधक पहुंचे। निरसा डीएसपी विजय कुशवाहा ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि हत्या की बिन्दु पर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा।