पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के बेड़ो थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया( पीएलएफआई) के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में उमेश महतो और विजय गोप शामिल हैं। इनके पास से रंगदारी मांगने वाला मोबाइल, सिम कार्ड और एक अपाची बाइक बरामद किया गया है। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि दोनों पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं। विजय गोप का पूर्व में पीएलएफआई और बादशाह गिरोह से भी संबंध रहा है। फिलहाल इनका संबंध है कि नहीं इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों ने एक व्यवसायी से दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की थी।

इस संबंध में व्यवसायी ने थाने में 8 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी शाखा के सहयोग के आधार पर मोबाइल के लोकेशन लेकर दोनों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। इनकी गिरफ्तारी लापुंग और कर्रा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र हुई हैं। डीएसपी ने बताया कि विजय गोप पर हत्या, आर्म्स एक्ट के 6 से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि उमेश का भी पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी बेड़ो ,नरकोपी प्रभारी, लापुंग प्रभारी  सहित सशस्त्र बल शामिल थे ।

Share This Article