बिहार में एकबार फिर से होगा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने आज दे दिया है संकेत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से संक्रमण वाले ईलाकों में लॉक डाउन लगाने का संकेत दिया है.आज जेडीयू नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग में उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं वहां पर लॉकडाउन लागू होगा. सीएम नीतीश ने कहा कि भारत सरकार ने लॉकडाउन खत्म कर रही है. लेकिन राज्य सरकार संक्रमण वाले इलाकों में लॉकडाउन जारी रखेगी. बिहार के कई इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रहे हैं. लिहाजा उन इलाकों में लॉकडाउन लागू होगा.

सीएम नीतीश कुमार पांचवे दिन अपने आवास से वर्चुअल कांफ्रेंस कर रहे .आज अपने गृह जिला नालंदा के पार्टी नेताओं से बातचीत कर रहे थे. राजद और कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है.दोनों दलों के कई बड़े नेता और विधायक चुनाव से पहले जेडीयू में आने वाले हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने यह दावा किया है. पटना में मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर राजद और कांग्रेस का बड़ा धड़ा हमलोगों के साथ आने वाला है.

राजद और कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है. दोनों दलों के कई बड़े नेता और विधायक चुनाव से पहले जेडीयू में आने वाले हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने यह दावा किया है. पटना में मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के काम से प्रभावित होकर राजद और कांग्रेस का बड़ा धड़ा हमलोगों के साथ आने वाला है. मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह समीकरण स्पष्ट हो जाएगा. अशोक चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन पर उनके शासन काल पर अटैक किया. उन्होंने कहा कि खुद को गरीबों का नेता बताने वाले लोग नौकरी के नाम पर अपने ही गांव के गरीब गरुबों की जमीन तक लिखवा लेते हैं.

गौरतलब है कि RJD के वैसे विधायक जो नीतीश कुमार की पार्टी से गठबंधन की वजह से पिछले विधान सभा चुनाव में जीते थे. इसबार नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने से चिंतित हैं. जेडीयू की नजर आरजेडी के वैसे ही विधायकों पर है. सूत्रों के अनुसार जेडीयू और आरजेडी के ऐसे नेता संपर्क में हैं. चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर दल बदल हो सकता है क्योंकि जेडीयू-कांग्रेस के भी कई ऐसे नेता विधायक बने हैं जिनका मानना है कि नीतीश कुमार के साथ तालमेल की वजह से उनकी जीत हुई है.

Share This Article