खूंटी में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या पहुंची 16

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को खूंटी जिले में दो और नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से एक युवती और एक युवक है, जबकि मंगलवार की देर रात एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही खूंटी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी। इन सभी मरीजों में से चार लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। संक्रमित सभी मरीज प्रवासी मजदूर बताये जा रहे हैं। उनका सभी का यात्रा इतिहास रहा है। सभी लोग दूसरे राज्यों से खूंटी आये हैं। दो कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि एसडीओ हेमंत सती ने की। उन्होंने बताया कि संक्रमित की सूचना मिलने के साथ ही जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है।
दोनों संक्रमित मरीजों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। एसडीओ ने बताया कि जो दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से एक मुरहू प्रखंड की रहने वाली 19 वर्षीया युवती है , जो तमिलनाडु से आयी थी। थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच के बाद उसे मुरहू स्थित सरकारी एकांतवास केन्द्र में भर्ती कर दिया गया था। वहीं दूसरा मरीज खूंटी प्रखंड का 30 वर्षीय युवक सूरत से आया था। उसे भी थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच के बाद  सरकारी एकांतवास केन्द्र में भर्ती कर दिया गया था। इन दोनों का स्वाब सैंपल जांच के लिए 27 मई को भेजा गया था। इधर, जिले में लगातार नये मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों पर नजर बनाये हुए है। ज्ञात हो कि दो महीने तक कोरोंना संक्रमण से मुक्त होने के बाद जिले में पहला मरीज 25 मई को मिला था। उसके बाद कोविड संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

 

Share This Article