सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की मार झेल रहे बिहार में सियासत भी गर्म तबे पर सेंकी जा रही है. विपक्ष लगातार सत्ताधारी पार्टी पर आरोपों की गठरी बंधे जा रही है तो वहीँ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति भी तैयार की जा रही है. इस बीच पिछले दो दिनों से विपक्ष सीएम नीतीश कुमार को डरपोक करार देने में जुटी है. जहां राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव सीएम नीतीश पर हमलावर है और ट्वीट के मध्यम से कानूनची बता रहे हैं. आज भी उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बताइए भला, कोई मुख्यमंत्री लगातार 85 दिन कैसे ज़मीन और जनता से दूर रह सकता है? नीतीश देश के इकलौते मुख्यमंत्री है जो विपदा काल में 85 दिन से घर से बाहर नहीं निकले है। सभी CM तो ज़मीन पर काम कर रहे है। मीडिया से वार्तालाप कर रहे है। बस यही एक क़ानूनची है बाक़ी सब मूर्ख है।
बताइए भला,
कोई मुख्यमंत्री लगातार 85 दिन कैसे ज़मीन और जनता से दूर रह सकता है?
नीतीश देश के इकलौते मुख्यमंत्री है जो विपदा काल में 85 दिन से घर से बाहर नहीं निकले है। सभी CM तो ज़मीन पर काम कर रहे है। मीडिया से वार्तालाप कर रहे है। बस यही एक क़ानूनची है बाक़ी सब मूर्ख है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 10, 2020
वहीँ तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी, आज 85 दिन हो गए है। आग्रह है कि कृपया अब तो बाहर निकल प्रदेश की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था,देश के सबसे धीमे कोरोना जाँच केंद्रों,बारिश के पानी से लबालब बिहार के एकमात्र कोरोना समर्पित अस्पताल का जायज़ा लीजिए।क्योंकि अब जनता कहने लगी है कि
आदरणीय नीतीश कुमार जी,
आज 85 दिन हो गए है।
आग्रह है कि कृपया अब तो बाहर निकल प्रदेश की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था,देश के सबसे धीमे कोरोना जाँच केंद्रों,बारिश के पानी से लबालब बिहार के एकमात्र कोरोना समर्पित अस्पताल का जायज़ा लीजिए।क्योंकि अब जनता कहने लगी है कि #BiharKaCmGayabHai
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 10, 2020
वहीँ इस हमले से परेशान बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर करार हमला किया है. सीएम नीतीश ने कहा है कि हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकडाउन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है! :तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार, बिहार CM (9.6)
हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं। लॉकडाउन लागू है,पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है,पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है! :तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार, बिहार CM (9.6) pic.twitter.com/GfsHfQmwa2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2020
बता दें बिहार में चुनावी माहौल अभी से बनने लगा है. पक्ष विपक्ष और सभी छोटी बड़ी पार्टियां अपनी-अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं. विपक्ष जहां खुद को जनता का प्रतिनीधि बता रही है तो सत्ताधारी पार्टी खुद को हितैषी. इसका मुख्य कारण जनता का मन जितना है ताकि चुनाव में अपनी सत्ता बनाई जा सके.