सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले तीन महीने से बंद स्कूलों को खोलने की तैयारी में सरकार जुट गई है. NCERT ने इसके लिए गाइडलाइन तैयार कर लिया है. गाईडलाईन का ड्राफ्ट केंद्र सरकार को भेंज दिया गया है. इस गाईड सौंप दिया गया है. गाईडलाईन के अनुसार स्कूल के चरणों में खोले जाएंगे. गाइडलाइन के अनुसार एनसीईआरटी ने स्कूल खोलने को लेकर जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसमे कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए हैं. स्कूल को खोलने के लिए 6 स्टेप भी बताए गए हैं. जिसके अनुसार स्कूल खोला जाएगा स्कूल खोलने के छह चरण इस प्रकार हैं.
पहले चरण में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी. 1 सप्ताह बाद दूसरे चरण में 9वीं और दसवीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी.दो हफ्ते बाद 6वीं से आठवीं तक कक्षाएं शुरू होंगी. 3 हफ्ते बाद तीसरी से पांचवी तक की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. 4 हफ्ते बाद पहली से दूसरी की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. 5 हफ्ते बाद अभिभावकों की सहमति से ही नर्सरी केजी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी.एनसीईआरटी के गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल में बच्चों को ऑडी वन के आधार पर बुलाया जाएगा. सलाह दी गई है कि कमरे के बजाय खुले में पढ़ाई हो तो बेहतर होगा.
इस गाईडलाईन में स्पष्ट कहा गया है कि क्लास में बच्चों के बीलाईन में बैठने की दूरी 6 फीट होनी चाहिए. एक क्लास रूम में 30 से 35 बच्चे ही बिठाए जायेगें. क्लास रूम में दरवाजे खिड़कियां सब खुली रहेगीं. स्कूल डेस्क पर सभी बच्चों का नाम लिखा होना चाहिए.अपने स्थान पर ही छात्र बैठेगें. मॉर्निंग वाक और मॉर्निंग असेंबली और वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन नहीं किए जाएंगे. बच्चों और स्कूल के स्टाफ के प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी है.
सूत्रों के अनुसार गाईडलाईन को मंजूरी मिलती ही स्कूल खोले जायेगें. लेकिन गाईडलाईन का पालन बहुत आसान नहीं होगा. खासतौर पर 6 फूट की दुरीपर छात्रों को बिठाने का निर्देश का पालन बहुत मुश्किल होगा.