सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना से बिहार की सियासत भी संक्रमित हो गई है. कोरोना के संक्रमण के बीच विधान सभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है.सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमाशान जारी है. लगातार ट्वीट के जरिये नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे लालू यादव को बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कोरोना वायरस करार दे दिया है. मंत्री नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा है कि लालू प्रसाद भ्रष्टाचार रूपी कोरोना वायरस हैं.
भ्रष्टाचार रूपी कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसकी वजह से कानून रूपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़कर कोटवार में बंद कर दिया है. जी हां बिहार में कोरोना का राजनीतिक इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. खासकर आईपीआरडी मंत्री नीरज कुमार जो इस समय साहित्य के अंदाज में और कविता कह कर राजद को लगातार घेरने की कोशिश में लगे हैं उन्होंने उसी दिन पहले यह भी कहा था कि कुछ लोगों को यहां राजनीतिक कोरोना हो गया है.
मंत्री नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचार के लिए कटघरे में खड़ा करते हुए ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार रूपी कोरोना वायरस हैं. इन्होंने प्रदेश की आर्थिक सामाजिक राजनीतिक व्यवस्था को भंग कर रखा था. कानून रूपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़कर होटवार में बंद कर दिया है ताकि इसका संक्रमण न फैले. ख्याल रहे सुशासन के वैक्सीन का इजाद हो चुका है ऐसे वैक्सीन का दर्द उन्हें भी पता है.इन्होंने प्रदेश की आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था को पंगु कर रखा था.
भ्रष्टाचार रुपी कोरोना वायरस हैं@laluprasadrjd
इन्होंने प्रदेश की आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक व्यवस्था को पंगु कर रखा था
कानून रूपी डॉक्टर ने इन्हें पकड़
होटवार में बन्दकर दिया
ताकि इसका संक्रमण न फैले
ख्यालरहे सुशासन के वैक्सीन का ईजाद हो चुकाहै
ऐसे वैक्सीन का दर्द उन्हें भी पता है
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 9, 2020
गौरतलब है की सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा लगातार एक दूसरे पर हमला करने का सियासी दौर जारी है. बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शाब्दिक हथियारों का भी प्रयोग बढ़ रहा है वैश्विक महामारी कोरोना को भी बिहार में 186 सियासी हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. मंत्री नीरज कुमार ने इससे पहले भी विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि कुछ लोगों को यहां राजनीतिक कोरोनावायरस और अब लालू प्रसाद यादव को ही उन्होंने भ्रष्टाचार का कोरोनावायरस साथ ही उन्होंने धड़काया भी है कि ख्याल रहे बिहार में सुशासन नामक व्यक्ति का इजाद हो चुका है और उन्होंने यह भी कहा है कि इसका दर्द भी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को बखूबी पता है. अब देखना होगा कि इसका पलटवार किस तरीके से राजद करता है हालांकि नीरज कुमार ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को भी भ्रष्टाचार के राजकुमार के संज्ञा से नवाजा है.