सुशासन बाबू के राज में ये क्या हो रहा है, जमालपुर थाना अध्यक्ष से मांगी रंगदारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैसे तो सरकार बिहार में राम राज होने का दावा करती है, लेकिन ये दावे अपराधी खोखला साबित करने में लगे हैं. इस बार अपराधियों ने वो किया, जिसे करने के लिए बड़ा जिगरा चाहिए. जानकारी के मुताबिक मुंगेर के जमालपुर थाना अध्यक्ष से अपराधियों ने 5 लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी. पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि 26 मई को 10 बजे रात्रि में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन पर 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने गश्ती गाड़ी उड़ा देने की भी धमकी दी.

थाना अध्यक्ष ने बातों में उलझाकर और गुस्सा दिलाकर नाम पूछना चाहा लेकिन उसने अपना नाम नहीं बताया. इसी  संदर्भ में जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. अनुसंधान के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. घटना को अंजाम देने वाले बब्लू राम, सूरज कुमार, पप्पू कुमार को बड़ी केशवपुर नंबर 2 स्कूल के पीछे से गिरफ्तार किया गया. उपरोक्त तीनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से रंगदारी मांगने की धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल सेट भी बरामद किया है.

Share This Article