रांची के नामकुम में पति ने पत्नी की पत्थर से कूच हत्या कर दी

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के नामकुम स्थित खरसीदाग ओपी के कोचबोंग के समीप एक महिला की पत्थर से कूच कर हत्या करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। मृत महिला की शिनाख्त रितु केसरी (32) के रूप में कई गयी हैं। ओपी प्रभारी बैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि आपसी विवाद में पति ने पत्नी की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर महिला का पति रंजीत केसरी कोचबोंग स्थित पुलिया के पास पहुंचा। इसके बाद वहां बाइक लगाकर पुलिया के नीचे सभी लोग चले गए। कुछ ही देर बाद उसने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है ।
Share This Article