सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सासाराम से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर सामने आ रही है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाराडीह में अपराधियों ने एक युवक को दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाराडीह में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान करगहर के भलूनी निवासी सिप्पू पटेल के रुप में हुई है. घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है .इधर दिनदहाड़े हुई हत्या की इस घटना से लोग सकते में हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस हत्या की वजह आपसी रंजिश है. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर हत्यारों के बारे में पता लगाने मेजुती हुई है.पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही निश्चितरूप से घटना की वजह के बारे में बताया जा सकेगा.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट