सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब आरजेडी की कप्तानी ठीक से संभाल रहे हैं। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव से कहीं ज्यादा आक्रामक हैं और बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने बैटिंग शुरू कर दी है। नीतीश कुमार और बीजेपी लालू के निशाने पर हैं। आज फिर लालू ने अपने ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लालू ने लिखा है-‘बूझो तो जाने? किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है? कोरोना भले ना भाग ल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मंझधार में छोड़ के भाग गईल। ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सबलोग मिल-जुल के ल.।’
बूझो तो जाने?
किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?
कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल
ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 8, 2020
इससे पहले भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने ट्वीट के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर रहे हैं लेकिन चूंकि बिहार में अब विधानसभा चुनाव की सुगबुगहाट शुरू हो गयी है इसलिए पूरा लालू परिवार एक्शन मोड में हैं। तेजस्वी आईपीएल स्टाईल में आरजेडी के लिए बैटिंग कर रहे हैं, ताबड़तोड़ प्रेस काॅन्फ्रेंस कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लालू रिम्स से मोर्चा संभाले हुए हैं।