सिटी पोस्ट लाइव : अनलॉक 1.0 (Unlock.1.0) के तहत आज सोमवार से राजधानी पटना के होटल खुल गए हैं. प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद राजधानी के होटल मालिकों द्वारा होटल को खोलने की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी.इससे पहले रेस्टोरेंटस (Hotels Of Patna) और होटलों को ऑनलाइन खाने की सेवा देने की मंजूरी मिली थी. लेकिन 8 जून से राजधानी के तमाम होटल पहले जैसे ही लेकिन नए नियमों के साथ खुलेंगे. कोरोना को लेकर जो भी एहतिहात बरते जाने है होटल मालिक तमाम सावधानियों को अपना रहे हैं.
राजधानी के मौर्या होटल के जीएम बीडी सिंह के अनुसार पूरी तैयारी की जा जा चुकी है. पूरे होटल को सेनेटाइज किया गया है.सभी कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण और निर्देश दिए गए हैं. होटल के तमाम कर्मचारियों को मास्क और हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करना अनिवार्य किया गया है. होटल में त्रिस्तरीय सेनेटाएजेशन व्यवस्था की गई है जिससे की आनेवाले ग्राहकों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा सके. होटलों में सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.
होटल पनाश के मैनेजर प्रणव कुमार कहते हैं-“ होटल में आनेवाले तमाम लोगों की गाड़ियों को भी सेनेटाइज किया जाएगा. इसके अलावा होटल में सेनेटाइज टनल बनाया गया है जिसमे 40 सेकंड तक रहने पर होटल में आनेवाले लोग पूरी तरह से सेनेटाइज हो जायेंगे. होटल के रेस्टोरेंट में एक टेबल पर सिर्फ दो लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. खाना सर्व करनेवाले वेटरों को भी पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का ख्याल रखने की सलाह होटल मालिकों ने दी है”.
होटल गार्गी के मैनेजर ने भी अपने होटल की तैयारियों को पूरी तरह से ग्राहकों के लिए सुरक्षित बताया और कोरोना को लेकर किये जा रहे तमाम उपायों को करने की बाते कही. गार्गी होटल में होटल को सेनेटाइज करने वाले स्टाफ भी पीपीई किट के साथ नजर आएंगे. पटना के अन्य रेस्टोरेंट्स में भी हाईजीन का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है. पटना के कई रेस्टोरेंट में मैन्यूअल मेन्यू की बजाय व्हाट्सऐप की मदद से मेन्यू देने की व्यवस्था की गई है ताकि किसी तरह के संक्रमण का कोई खतरा न हो सके. पटना में 100 से अधिक छोटे बड़े होटल और रेस्टोरेंट हैं जिनमें ये व्यवस्था की गई है.