सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रयास से लेह स्थित नुब्रा घाटी, चुनुथु घाटी, विजययक एवं हिमांक परियोजना कार्य में लगे संताल परगना के 208 श्रमिकों को विशेष विमान से झारखंड झारखंड लाया जायेगा। श्रमिकों के इस समूह को दो चरण में वापस लाया जाएगा। राज्य सरकार लेह से श्रमिकों के दूसरे और तीसरे समूह को सोमवार सुबह 10 बजे एवं मंगलवार शाम सात बजे एयरलिफ्ट कर रांची लायेगी, इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। प्रथम चरण में 115 श्रमिक मंगलवार एवं दूसरे चरण में शुक्रवार व शनिवार को करीब 93 से अधिक श्रमिकों को एयरलिफ्ट करने की योजना पर सरकार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री के प्रयास से इससे पूर्व 60 श्रमिकों के समूह को लेह से एयरलिफ्ट कर झारखण्ड लाया जा चुका है। इस तरह लेह में फंसे करीब 268 श्रमिकों को एयरलिफ्ट कर सरकार वापस लाने में सफल होगी। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को वापस लाने में सहयोग के लिए आयुक्त लद्दाख, बीआरओ के अधिकारी, स्पाइस जेट, इंडिगो और एयर एशिया, उद्योग घरानों और कुछ स्थानीय गैर सरकारी संगठन को धन्यवाद दिया है, जिनके सामुहिक प्रयास से श्रमिक सुदूरवर्ती क्षेत्र से वापस अपने घर लौटने की उम्मीद को साकार होता देख रहें है।