सिटी पोस्ट लाइव : आज एक बार फिर राबड़ी आवास के बाहर पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे थे। बीजेपी की वर्चुअल रैली के खिलाफ आरजेडी ने थाली पीटने का कार्यक्रम रखा था। थाली पीटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल के लोग हीं नहीं बल्कि पूरे बिहार के गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों ने थाली बजायी है।
हमारा स्पष्ट मानना है कि जिस तरह से शारीरिक मानसिक तरह से डबल इंजन की सरकार ने उन्हें प्रताड़ित किया है और उन्हें दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा बर्ताव केन्द्र और राज्य सरकार ने किया है। लगभग 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं। 13 करोड़ लोग बीपीएल में जुड़े हैं। डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल गरीबों को बेहतर सुविधा देने के लिए करना चाहिए था। बीजेपी देश और दुनिया की पहली ऐसी पार्टी है जो गरीब और मजदूरों की मौत पर जश्न मना रही है।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा की उपज थी बिहार सरकार की वो चिट्ठी जो एडीजी ने लिखी थी। नीतीश कुमार के निर्देश पर हीं यह चिट्ठी लिखी गयी। अमित शाह और नीतीश कुमार से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बिहार के मजदूर चोर हैं। तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को बिहार के श्रमिकों से माफी मांगनी चाहिए। उस चिट्ठी के डीएनए में खोट है नीतीश कुमार अगर गरीबों को सम्मान नहीं दे सकते तो उनका अपमान भी न करें।