सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के इस संकट काल में भी बिहार की राजनीति गरमाई हुई है.सभी दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.विपक्ष सरकार को प्रवासी मजदूरों की समस्या को लेकर घेरने में जुटा है.वहीं बीजेपी ऑनलाइन चुनाव प्रचार अभियान में जुटी है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना की चुनौती को अवसर में बदलने में चुपचाप दिन रात जुटे हुए हैं.कोरोना संकट के बीच बिहार में विकास योजनाओं पर एक बार फिर से काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 542.10 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.88.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेगें.
आरजेडी नेता कोरोना संकट को लेकर बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को चुनाव की तैयारी मान रहे हैं.उनका कहना है कि नीतीश सरकार सरकारी खजाने के बल पर विधान सभा चुनाव लड़ने में जुटे हैं.आरजेडी की मुश्किल ये है कि आपदा के समय सरकार द्वारा लोगों को रहत देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की मुखालफत भी नहीं कर पा रहा.नीतीश कुमार इसी का फायदा उठाते हुए प्रवासी मजदूरों की संकट में मदद कर उनका दिल जीतने में जुटे हैं.गौरतलब है कि कोशी की आपदा को भी नीतीश कुमार ने अवसर में बदल दिया था.लेकिन तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को चुनौती दे रहे हैं.वो कहते हैं-इसबार कोरोना के संकट की चुनौती को जरा अवसर में बदलकर दिखाइये.