सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 2 जून तक पांच दिन के विदेश दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे. इस पांच दिवसीय दौरे पर जाने पहले नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की तीनों देशों के साथ एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है और इस दौरे का मकसद देश की ‘एक्ट ईस्ट’ पॉलिसी को आगे बढ़ाना है।
मोदी ने कहा कि – “यह उनका पहला इंडोनेशिया दौरा है और इस दौरान वह राष्ट्रपति विडोडो के साथ बातचीत करेंगे। इसके अलावा वह भारत-इंडोनेशिया के सीईओ फोरम में होने वाली चर्चा में भी शामिल होंगे जहाँ मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि मोदी सिंगापुर में एक जून को एनुअल सिक्योरिटी मीट शांगरी-ला डायलॉग में संबोधन देंगे और यह पहली बार है जब किसी भारतीय पीएम को इस सम्मेलन में संबोधन के लिए बुलाया गया है।