वोटर लिस्ट में जुड़ेगा बिहार के प्रवासी मजदूरों का नाम, चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः कोरेाना संकट की वजह से बिहार विधानसभा का चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है। चुनाव समय पर होंगे या नहीं यह सवाल भी है लेकिन चुनाव आयोग चुनाव की तैयारी में जुट गया है। बिहार के प्रवासी मजदूरों को नाम भी वोटर लिस्ट में जुड़ेगा चुनाव आयोग की ओर से यह एलान भी कर दिया गया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से चुनावी तैयारी तो प्रभावित हुई है।

आगे भी काफी चैलेंजेज हैं लेकिन हम आश्वस्त हैं कि समय रहते सारी तैयारी पूरी हो जाएगी।उन्होंने बताया कि कोरोना संकट में लाखो प्रवासी मजदूर वापस बिहार आए हैं।चुनाव आयोग यह समीक्षा करेगा कि क्या वे यहां के वोटर हैं या नहीं, अगर जिनका नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं होगा तो उनका नाम जोड़ा जाएगा।

इसके लिए विशेष अभियान चलेगा। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हमारी तैयारी लगातार चलते रहती है।हमारी पहले दौर की बातचीत हो चुकी है।कुछ दिन पहले हीं सभी डीएम, के साथ बातचीत की गई है और उन्हें कई निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि कोरोना के इस संकट में हमारे लिए चैलेंजेज बढ़े हैं।

Share This Article