दलहनी फसलों का समर्थन मूल्य व क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर सड़क पर उतारे किसान.

City Post Live

किसानों ने जबरन बाजार भी बंद करवा दिया.किसान  बड़हिया में एनएच 80 पर लोहिया चौक के पास व लखीसराय में विद्यापीठ चौक पर टेंट लगाकर धरना पर बैठ गए. इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

सिटीपोस्टलाईव: लखीसराय-बड़हिया के किसानों ने मसूर के अलावा अन्य दलहनी फसलों का समर्थन मूल्य तय करने व क्रय केंद्र खोलने की मांग को लेकर सोमवार सड़क पर उतर गए.हजारों किसानों ने  एनएच 80 पर धरना दिया और  रेल एवं सड़क मार्ग पर यातायात बाधित कर दिया .बाजार भी बंद करवा दिया.किसान  बड़हिया में एनएच 80 पर लोहिया चौक के पास व लखीसराय में विद्यापीठ चौक पर टेंट लगाकर धरना पर बैठ गए. इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

किसानों ने बड़हिया स्टेशन पर टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस का हॉज पाइप काटकर ड्राइवर से इंजन की चाबी छीन ली. पूछताछ कार्यालय व टिकट काउंटर में भी ताला जड़ दिया. किसानों का कहना था कि सरकार ने मसूर के लिए 4250 रुपए समर्थन मूल्य तय तो कर दिया पर एक भी क्रय केंद्र नहीं खोला. विवश होकर वे बाजार में 3200 रुपए प्रति क्विंटल मसूर बेच रहे हैं.

Share This Article