सिटी पोस्ट लाइव : गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई गोदाम ठाकुरबाड़ी गली मुहल्ले में बुधवार को घरेलू विवाद में एक दामाद ने अपने सास-ससुर को चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस दौरान लड़ाई में बीच-बचाव करने गई अपनी पत्नी तथा मकान मालिक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। सास-ससुर दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस घायलों का इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में करवा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई गोदाम ठाकुरबाड़ी गली में किराए के मकान में रहने वाले विजय ठाकुर व उसकी पत्नी इंदू देवी को उनके ही दामाद अमित कुमार उर्फ अंशु शर्मा ने चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस संबंध में घायल विजय ठाकुर की पुत्री निशु शर्मा ने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले उसने अमित उर्फ अंशु शर्मा से प्रेम विवाह किया था।
विवाह के बाद से अमित लगातार उसके साथ मारपीट करता रहता था। रोज-रोज की प्रताड़ना से उबकर वह अपने मायके रहने आ गई | बीती रात्रि अमित अपने भाई के साथ उसके घर पहुंचा और किसी बात पर उसकी मां इंदू देवी के साथ बहस करने लगा। देखते ही देखते अमित ने चाकू निकाल लिया और इंदू देवी के गले पर वार कर दिया। इसी बीच विजय ठाकुर पत्नी के चीखने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे तो अमित ने उनके सीने पर भी चाकू से वार कर दिया। लड़ाई सुलझाने की कोशिश करने के दौरान अमित ने अपनी पत्नी निशु और उनके मकान मालिक को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। चिकित्सकों की मानें तो घायल विजय ठाकुर व उसकी पत्नी इंदू देवी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।