टिड्डी दल के हमले की आशंका को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: कोरोना से जारी लड़ाई के बीच अब  टिड्डी दल के जिले में हमले की आशंका के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। डीसी  कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर मौजूद विभागीय पदाधिकारियों को इससे बचाव के लिए तैयार  रहने को कहा है।साथ ही उन्होंने डीडीसी राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्यदल गठित किया। जिला कृषि पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद संयोजक बनाए गए हैं। जबकि कार्यदल में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डाॅक्टर विनोद कुमार के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। मौके पर डीसी ने बैठक में मौजूद आत्मा के अरविंद कुमार को टिड्डी नियंत्रण हेतु रसायनिक कीटनाशकों की भंडारण की पर्याप्तता का आकलन करने को कहा। बाजार में कितना स्टाॅक उपलब्ध है तथा जिले में इसके संभावित खपत के साथ ही इस बावत होने वाली खर्च का  आकलन कर अविलंब रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।
ताकि ससमय विभाग से राशि की मांग  की जा सके। उन्होंने हाईस्पीड – लोवोल्यूम स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, गटोर स्प्रेयर, नैप सैक स्प्रेयर, वाहन पर प्रतिष्ठापित किए जाने वाले स्प्रेयर आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा पावर स्प्रेयर होने की बात कहीं गई। शेष की उपलब्धता बाजार में हैं या नहीं इसका पता लगाने को कहा और जरूरत अनुसार कौन – कौन सा स्प्रेयर लगेगा उस पर संभावित व्यय का आकलन करने को कहा। वहीं उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को पिकअप वैन, छोटे ट्रक, ट्रैक्टर आदि को टैग करने का निर्देश दिया।साथ ही   कृषि – उद्यान्न समेत अन्य लाइन डिपार्टमेंट के कर्मियों की सूची तैयार कर  उनका अलग – अलग दल बनाने का निर्देश दिया। ताकि  आवश्यकतानुसार कीटनाशक का छिड़काव कार्य किया जा सके।
इसके अलावा उन्होंने जनसंपर्क विभाग को किसानों को टिड्डी दल से फसलों के नुकसान एवं उससे बचाव के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।वहीं कृषि विभाग को जागरूकता संबंधित आडियो क्लिप तैयार करने को कहा। जिसे प्रखंडों को उपलब्ध कराकर विभिन्न वाहनों से माइकिंग कराने की बात कहीं।साथ ही डीडीसी  को सभी बीडीओ से प्रखंड स्तरीय टीम गठित कराने का निर्देश दिया। वहीं डीडीसी ने  कृषि वैज्ञानिकों को किन प्रखंडों में कौन – कौन सी फसलें लगी हैं उसका सर्वे करने को कहा।

 

Share This Article