मुजफ्फरपुर में बन्दूक लहराते युवकों का विडियो हुआ वायरल, पुलिस की उडी नींद

City Post Live

ये तस्वीर है गावं के ही दबंगों की. गांव के ईन दबंगों ने गावं की एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर  सरेआम उसकी पिटाई की. जब उसके परिजनों ने बचाने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी हमला बोल दिया. कच्छा बनियान पहने ईन दबंग युवकों ने महिला के परिजनों को बन्दूक  दिखाकर भगा दिया .

सिटीपोस्टलाईव : आधा दर्जन नौजवान सड़क पर उत्पात मचा रहे हैं.सबके हाथों में लाठी-डंडा है.अरे ये क्या इनके पास तो रिवाल्वर और बन्दूक भी है. ये किसको धमका रहे हैं ? किसको गोली मार देने के लिए बंदूक ताने हुए हैं. इस दहशतगर्दी की वजह क्या है? कौन हैं ये दहशतगर्द.मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजवार गावं से एक ऐसा विडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगें.ये तस्वीर है गावं के ही दबंगों की. गांव के ईन दबंगों ने गावं की एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर  सरेआम उसकी पिटाई की. जब उसके परिजनों ने बचाने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी हमला बोल दिया.कच्छा बनियान पहने ईन दबंग युवकों ने महिला के परिजनों को बन्दूक  दिखाकर भगा दिया .

पुलिस के अनुसार गांव का लफंगा रवि था जो बन्दूक लहरा रहा था.महिला की पिटाई कर और करवा रहा था.विडियो वायरल होते ही एसडीपीओ शंकर झा गावं पहुंचे. गांव की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. लेकिन आरोपी रवि हाथ नहीं आया.पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- 40 मिनट की बारिश में ही पानी पानी हो गई राजधानी

Share This Article