फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: महेशपुर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह की लिखित शिकायत पर पश्चिम बंगाल के कुमार सिद्धार्थ साहा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज मामले के मुताबिक गत 21 मई को पुलिस द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की खबरें विभिन्न अखबारों व न्यूज चैनलों के अलावा फेसबुक पर भी आई थीं। इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल के बहरमपुर के कुमार सिद्धार्थ साहा ने फेसबुक पर पहले 21 मई फिर 23 मई को पुलिस के खिलाफ अमर्यादित व आपत्तिजनक पोस्ट पोस्ट की थी। जिसकी जानकारी एसपी मणिलाल मंडल को दी गई थी।
उन्होंने पुलिस के सोशल मीडिया माॅनिटरिंग व आईटी सेल के जरिए सही पाए जाने पर एसडीपीओ महेशपुर शशिप्रकाश को कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।जिसके मद्देनजर सोमवार को थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह की लिखित शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज कराया गया है।

 

Share This Article