लॉकडाउन में ढील, लेकिन एहतियातों में छूट नहीं: हेमन्त सोरेन

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अनलॉक 1.0 में झारखंड में लॉक डाउन से ढील दिए जाने के मामले में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में ढील है, लेकिन इन एहतियातों में छूट नहीं है। सोरेन ने सोमवार को कहा कि घरों से बिना मास्क कोई भी बाहर न निकलें। सोशल डिस्टेंस के नियमों का पूरा पालन करें। घर के बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। अपने हाथों को पानी एवं साबुन से 20 सेकेंड तक धोएं। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में ढील है, लेकिन इन एहतियातों में छूट नहीं है। करबद्ध आग्रह इन नियमों का कड़ाई से पालन करें।
वहीं मुख्यमंत्री ने अपनी बचत के 48 हज़ार देकर तीन श्रमिकों को हवाई मार्ग से झारखंड भेजने वाली नोएडा की 12 वर्षीय निहारिका द्विवेदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। सोरेन ने नोयडा की 12 वर्षीय निहारिका की संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। अपनी बचत के 48 हज़ार रुपय देकर तीन प्रवासी श्रमिकों को हवाई मार्ग से झारखंड भेजने वाली नोएडा की 12 वर्षीय निहारिका इस नेक काम को अंजाम देने वाली निहारिका कहती है, समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है और इस संकट में उसे वापस करना है।

 

Share This Article