RJD नेता ने आयोजित करवाई थी शराब पार्टी, दर्ज हो गया है FIR

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जमुई में RJD  नेता त्रिवेणी यादव के लॉज में रविवार को हुई शराब पार्टी में अब नया मोड़ आ गया है. गिरफ्तार खनन विभाग के कर्मियों ने इस नेता के के कहने पर शराब पार्टी किये जाने का खुलासा कर दिया है. कर्मियों के अनुसार नेताजी ने ही  शराब मिट पार्टी के आयोजन के लिए कहा था. थोड़ी देर के बाद वे भी इस पार्टी में शामिल होनेवाले थे. लेकिन उसके पहले ही वो पकडे गए. अब कर्मियों के बयान के आधार पर RJD नेता त्रिवेणी यादव के खिलाफ भी थाने में FIR हो गया है. एफआईआर में कहा गया है कि पार्टी नेता के कहने पर ही आयोजित किया गया था लेकिन छापेमारी के कुछ देर पहले ही वो फरार हो गया .

गौरतलब है कि जमुई के राजद नेता के शीतला कॉलोनी स्थित लॉज में कल शराब और मीट पार्टी का आयोजन किया गया था. लेकिन पार्टी शुरू होने से पहले ही पुलिस वहां पहुँच गई.दो बोतल अंग्रेजी शराब, चार केन बियर, बनाया हुआ मीट के साथ 3 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया. जिस मकान में खनन विभाग का कार्यालय है वह जमुई के चर्चित और स्थानीय विधायक के करीबी राजद नेता का मकान है. हालाँकि हिरासत में केवल छोटे कर्मचारियों को लिया गया है. हिरासत में लिए गए कर्मचारियों में उदय कुमार डेटा ऑपरेटर, श्रीकांत यादव खनन पदाधिकारी का ड्राइवर और महंथ कुमार चपरासी बताया जा रहा है.

Share This Article