सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गोपालगंज के बिट्टू हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार बिट्टू की हत्या महज 20 रुपये की लूट को लेकर की गई थी. हत्या करनेवाले कोई और नहीं बल्कि उसके दोस्त थे. एसपी 16 वर्षीय बिट्टू की हत्या 20 हजार रुपये के लिए की गई थी. और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तीन चाकू व लूट के 20 हजार रुपए भी बरामद किये है. गौरतलब है कि 29 मई को सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक नहर से 16 वर्षीय किशोर की लाश बरामद की गई थी. किशोर की हत्या चाकू से गोदकर की गई थी. कहानी बहुत दिलचस्प है. बिट्टू को मोबाइल खरीदना था. वह बीस हजार रुपये लेकर पॉकेट में चल रहा था. अपने दोस्तों से मोबाइल खरीदवाने के लिए कह रहा था. दोस्तों ने उसे बुलाया और पैसे छीन लिए.जब विरोध किया तो मार डाला.