सिटी पोस्ट लाइव : प्रियंका गांधी केवल ट्विटर के जरिये राजनीति ही नहीं करती हैं. बिहार के भागलपुर से दिव्यांग ने ट्विटर पर मदद मांगी तो कांग्रेस पार्टी का विधायक मदद के लिए उसके घर पहुँच गया. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से गुहार लगाते ही मदद मिल जाने की खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. भागलपुर से सटे नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर भ्रमरपुर के रहने वाले दिव्यांग श्रवण कुमार ने भुखमरी की नौबत आने पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई. दिव्यांग श्रवण ने ट्वीट कर प्रियंका वाड्रा से गुहार लगाया कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी चरमरा गई है और उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है, कृपया कर उन्हें मदद की जाए.
दिव्यांग युवक के ट्वीट के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा तुरत एक्शन में आ गईं. वाकये की जानकारी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद को दी. नदीम जावेद ने अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मिन्नत रहमानी को दिव्यांग युवक को मदद करने का निर्देश दिया. स्थानीय स्तर पर जब कांग्रेस के नेताओं को इसकी जानकारी मिली तो दिव्यांग युवक के मदद के लिए हाथ उठने शुरू हो गये.भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अपनी पत्नी विभा शर्मा के साथ भ्रमरपुर गांव पहुंचे. दो महीने के राशन समेत जरूरत का सामान दिव्यांग युवक को उपलब्ध कराया. अपने साथ पका हुआ भोजन भी लेकर पहुंचे और उन्हें खुद अपने सामने भोजन भी कराया.
बिहपुर खानकाह के सज्जादानशीन अली कोने फरीदी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम, मोहम्मद शारीक खान समेत अन्य कांग्रेसी नेता भी मदद के लिए श्रवण के घर पहुँच गए. दिव्यांग श्रवण ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके घर के हालात काफी खराब हो गई है. घर का सारा अनाज समाप्त हो गया था. पत्नी और बच्चे को भी भूखा रहना पड़ रहा था. भूख मिटाने के लिए पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी. वे भूखे रहने को विवश थे. इसके बाद उन्होंने एक युवक की मदद से कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के ट्विटर हैंडल पर अपनी पीड़ा बताई. ट्वीट करने के बाद स्थानीय कांग्रेस के नेता सक्रिय हुए और उसके बाद एक-एक कर सबों ने राहत सामग्री पहुंचायी.
युवक की मदद के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जरूरतमन्दों की मदद के लिए पार्टी कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि पार्टी के हाई कमान से मिले निर्देश के बाद श्रवण की मदद के लिए वो पहुंचे.ग दिया.प्रियंका गांधी जैसी बड़ी नेत्री अगर ट्विटर पर मदद मांगने को लेकर इतना संजीदा हैं तो ,लोगों को पसंद आयेगीं ही.यह खबर अब खूब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.