सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच की सियासी जंग जारी है। गोपालगंज मामले को लेकर तो यह लड़ाई और तेज हो चुकी है। आरजेडी और तेजस्वी के हर हमले का पलटवार जेडीयू की ओर से आ रहा है। आज जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने लालू परिवार पर हमला बोला है। अरविंद निषाद ने ट्वीट कर लालू फैमिली पर हमला बोला है.
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ट्वीट कर लिखा है कि लालूवाद में समाज के कमजोर वर्गों का बड़े पैमाने पर नरसंहार, शोषण, दोहन एवं उत्पीड़न हुआ। इतना ही नहीं लालूवाद ने बिहार को हर मोर्चे पर बर्बाद कर के रख दिया। जंगलराज को आबाद करनेवाले लोग एक बार फिर से बिहार में जातिवाद की राजनीति को आबाद करना चाहते हैं।जो सम्भव नहीं है।
बिहार की जनता लालू फैमली के बेईमान नियत से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। अब इस भृष्टाचारी कुनबे के जाल में नहीं फंसने वाली. सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से वंचित किया। भाई तेजस्वी यादव जी किस मुँह से कमजोर वर्गों की बात कर रहे हैं? कमजोर वर्गों को रोजगार देने का कार्यक्रम एवं सामाजिक उत्थान का बड़े पैमाने पर किया है.