कोरोना ने बिहार को कर दिया है बेहाल, 3 लोगों की मौत,आंकड़ा पहुंचा 3565 के पार.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : देश में 1 जून से UNLOCK 1 शुरू हो रहा है.मतलब लॉक डाउन में छूट देने की शुरुवात हो रही है.8 जून से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च खुल जायेगें. शौपिंग मॉल भी खुलेगें.कई सेक्टर में इस तरह की छूट दी गई है.लेकिन सच्चाई यहीं है कि कोरोना के संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है बल्कि और भी ज्यादा बढ़ गया है. बिहार में कोरोना ने अब बेहद खतरनाक रुप ले लिया है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3565 तक पहुँच गई है.कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ती जा रही है. सूबे में कोरोना से शनिवार को 3 और लोगों की मौत हो गई है. बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 22 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भागलपुर में 42 साल के शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. वह हाल ही में मुंबई से लौट था जबकि मधेपुरा के शख्स की मौत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के दौरान हुई. तीसरे शख्स की मौत खगड़िया में हुई. मृतक की कोरोना रिपोर्ट मौत के बाद आई.गौरतलब है कि शनिवार को सूबे में 206 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1311 मरीज स्वस्थ्य हुए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में 1311 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं जिन्हें अब घर भेज दिया गया है.

TAGGED:
Share This Article