बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, बोधगया ब्लास्ट में NIA को थी तलाश

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल   बोधगया ब्लास्ट में शामिल बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल करीम उर्फ बोरो करीम पुलिस के हाथ लग गया है. कोलकाता एसटीएफ ने उसे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सुती इलाके से धर दबोचा है. जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) का आतंकी सरगना बोरो ने सलाउद्दीन समेत कई बांग्लादेशी आतंकियों को संरक्षण देता था. इसने बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक अपना नेटवर्क बना रखा था. कई सालों से पश्चिम बंगाल में ठिकाना बनाए हुए था.

गौरतलब है कि बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के दौरे के समय विस्फोट हुआ था. दलाई लामा के महाबोधि मंदिर में उपदेश देने के कुछ घंटे बाद एक कम तीव्रता वाला बम धमाका हुआ था. इस संबंध में एनआईए ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.बोध गया में 2018 हुए ब्लास्ट की जांच में जुटी एनआईए के रडार पर यह आतंकी आया था.जांच के  दौरान ही इस आतंकी का चार्जशीट में नाम आया था. हमले के बाद से वह बिहार छोड़कर बंगाल फरार हो गया हो गया था.

Share This Article