CSBC Bihar Police Constable Exam result 2020: आ गया है रिजल्ट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : CSBC Bihar Police Constable Exam  का रिजल्ट जारी कर दिया गया है केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार राज्य में वर्ष 2019 में बिहार सरकार, परिवहन विभाग में ‘चलन्त दस्ता सिपाही’ पद की 496 रिक्तियों के विरूद्ध दिनंाक 28.10.2019 को विज्ञापन संख्या 04/2019 राज्य के प्रमुख समाचार-पत्रों में तथा पर्षद के वेबसाइट पर प्रकाषित किया गया था।

2. उक्त विज्ञापन के क्रम में दिनांक 02.02.2020 (रविवार) को कुल 37,771 (संैतीस हजार सात सौ इकहत्तर) अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई । लिखित परीक्षा में 29,073 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए । आठ (8) अभ्यर्थी कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किए गए । 29,065 अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मुल्यांकन किया गया एवं भर्ती हेतु विहित प्रक्रिया का अनुसरण करते हुए विभिन्न कोटियों (गृह रक्षक एवं गैर गृह रक्षक सहित) के लिए मूलतः उपलब्ध रिक्तियों के पाॅंच (05) गुणा उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए मेधा क्रमानुसार आरक्षण कोटिवार चयन किया गया ।

3. भर्ती हेतु योग्य अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के साथ-साथ, शारीरिक दक्षता परीक्षा (च्म्ज्) यथा- दौड़, गोला फेंक तथा ऊॅंची कूद आदि में सम्मिलित एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा । शारीरिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित मापदण्ड में कोई छूट अनुमान्य नहीं होगी । सिपाही के पद पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए अंतिम मेधा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन तीनों स्पर्धाओं (यथा-दौड़, ऊॅंची कूद एवं गोला फेंक) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी ।

4. लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण ‘‘शारीरिक दक्षता परीक्षा’’ के लिए सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल यहाॅं प्रकाषित किया जा रहा है । शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन कोरोना संक्रमण की स्थिति के दृष्टिगत यथोचित समय पर किया जाएगा । इसकी तिथि तथा स्थान की सूचना समाचार पत्रों एवं पर्षद की वेबसाइट पर प्रकाषित की जाएगी ।

5. बिहार सरकार, परिवहन विभाग के पत्रांक-07/स्था0-29-03/2019, परि0 7657 दिनांक-15.10.2019 के अनुसार विज्ञापन संख्या-04/2019 के अंतर्गत ‘‘परिवहन विभाग’’ म ें ‘चलन्त दस्ता सिपाही’ के रिक्त पदों की संख्या 496 (चार सौ छियानवे) है । जिसका विवरण निम्नवत् है ।

6. गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार, पटना की अधिसूचना संख्या-4/ब1-102/2008-6620/गृ0आ0, दिनांक 14 अगस्त, 2019,तदनुरूप केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की विज्ञापन संख्या 0 विज्ञापन संख्या 0 विज्ञापन संख्या 04/2019 तथा बिहार सरकार, परिवहन विभाग का पत्रांक-07/स्था0-29-02/2019, परि0-6396 दिनांक-22.08.2019 द्वारा प्राप्त अधियाचना की शर्तों के अधीन लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिषत अर्हतांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से शारीरिक दक्षता परीक्षा (च्म्ज्) के लिए मेधा-क्रमानुसार एवं आरक्षण कोटिवार पाॅंच (5) गुणा उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है। बिहार सरकार, गृह (आरक्षी) विभाग की अधिसूचना संख्या-1444, दिनांक-06.02.2004 के अनुसार सिपाही पद की सीधी भर्ती हेतु कुल उपलब्ध रिक्तियों के अधिकतम 50ः पदों को बिहार राज्य के प्रषिक्षित गृह रक्षकांे से भरने का प्रावधान है ।

7. (ख) गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार, पटना की अधिसूचना संख्या-4/ब1-102/2008-6620/गृ0आ0, दिनांक 14 अगस्त, 2019 की कण्डिका-4(ख) के अनुसार योग्य गृहरक्षक अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दषा में गृह रक्षक कोटे की शेष रिक्ति को उसी कोटि के गैर गृहरक्षक अभ्यर्थियों के द्वारा भरने का प्रावधान है । नीचे तालिका में गैर गृहरक्षकों की भर्ती के लिए मूलतः उपलब्ध तथा अर्हता प्राप्त गृह रक्षकों की अनुपलब्धता क े आधार पर सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों की कोटिवार रिक्तियाॅं दर्षा यी जा रहीं है

अधिक जानकारी के लिए CSBC के साइट पर जाए CSBC Websitecsbc.bih.nic.in

Share This Article