आईसीआईसीआई बैंक ने मुख्यमंत्री को 50 हज़ार हैंडग्लब्स सौंपा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में आईसीआईसीआई बैंक की ओर से 50 हज़ार हैंडग्लब्स, 50 हज़ार थ्री लेयर मास्क, 240 बोतल सैनिटाइजर और 70 सेट इंफ़्रारेड थर्मल स्कैनर सौंपा गया l मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट में बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की l उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव और इलाज को लेकर सरकार द्वारा तमाम जरूरी कदम उठाए गए हैं l इसमें सामाजिक आर्थिक , शैक्षणिक और व्यवसायिक समेत अन्य विभिन्न संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है l राज्यवासियों के सहयोग से हम कोरोना पर निश्चित तौर पर जीत हासिल करने में कामयाब होंगे l

मौके पर आईसीआईसीआई बैंक की ओर से मुख्यमंत्री को बताया गया कि उनके द्वारा कोरोना महामारी के इस पीरियड में राज्य के सभी जिलों में सैनिटाइजर, ग्लब्स, थर्मल स्कैनर और पीपीई किट समेत अन्य बचाव सामग्रियों का लगातार वितरण किया जा रहा है l उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि रांची सदर अस्पताल में थैलीसिमिया वार्ड को बनाने का खर्च बैंक के द्वारा वहन किया गया है l मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों में राजेश कुमार मिश्रा ( रिजनल हेड, सेल्स ) ,  राकेश कुमार ( रिजनल हेड, रिटेल ब्रांच बैंकिंग ) , माधव चौधरी (चीफ मैनेजर) और अदिति घोष (सीनियर मैनेजर ) मौजूद थे l

Share This Article