तेजस्वी जी नौटंकी बंद कीजिए, हालात को बिगाड़ने की कोशिश न मत कीजिए

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच गोपालगंज में तीहरे हत्याकांड को लेकर बिहार की सियासत में उबाल आया हुआ है. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमला कर रहे हैं. आज उन्होंने इस मामले को लेकर अपने विधायकों के साथ गोपालगंज मार्च करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें घर के दरवाजे पर ही रोक लिया. दो घंटे तक तेजस्वी यादव गाडी में बैठे रहे. उनके समर्थक पुलिस वालों के साथ भिड़े रहे.

गोपालगंज मार्च को लेकर JDU ने भी तेजस्वी यादव पर  करारा हमला किया है. JDU प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि आपदा  की  इस घड़ी में नेता प्रतिपक्ष ओछी राजनीति पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा है कि आज पूरा विश्व कोरोना से त्रस्त है.कोरोना से लोगों को बचाने के लिए देश में लॉकडाउन है. तेजस्वी यादव को क्या पता नहीं है कि लॉकडाउन का मतलब क्या होता है? निखिल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी को कम से कम अपने कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की चिंता  करनी चाहिए. गोपालगंज मर्डर कांड को लेकर सिर्फ उन्हें ही दुख  नहीं है.हम भी आहत हैं. तेजस्वी यादव को ऐसी ओच्छी राजनीति से बाज आने की नसीहत देते हुए निखिल मंडल ने कहा कि जनता  सबकुछ देख रही है और इसका जवाब आगामी विस चुनाव में उन्हें देगी.

Share This Article