मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह, हिंदपीढ़ी क्षेत्र को लॉक डाउन मुक्त किया जाए
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर लॉक डाउन -5 को पूरी तरह हटाने और राजनीतिक दबाव में नहीं आने को कहा है। गद्दी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि हिंदपीढ़ी क्षेत्र को लॉक डाउन मुक्त किया जाए। तालाबंदी के कारण श्रम पूरी तरह से ठप है। जबकि यहां की 90 फ़ीसदी आबादी दिहाड़ी मजदूर और रोज कमाने खाने वाली है।
भूख से मरने की स्थिति हो गई है। लोग अपने जेवर और कीमती सामान तक बेच रहे हैं। चिकित्सा के अभाव में गत दिनों जवान लड़का आसिफ की मृत्यु हो गई। महिलाओं को डिलीवरी के दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ा। इस दौरान आप के कार्यकर्ता भी कहीं मदद को नजर नहीं आए। इसलिए आप बिना राजनीतिक दबाव में आए हिंदपीढ़ी से लॉक डाउन हटाने की कृपा करें और मानव हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।